Link Copied
‘शिवाय’ का पावर पैक्ड टाइटल सॉन्ग, बोलो हर हर हर…( SHIVAAY’s power packed Title Song, bolo har har har…released)
वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय. ये लाइन्स पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की फिल्म शिवाय की, जिसका ट्रेलर पहले ही काफ़ी सुर्ख़ियां बटोर चुका है. अब इस फिल्म का पावर पैक्ड टाइटल सॉन्ग भी रिलीज़ कर दिया है अजय ने. पहले इस गाने को हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था और अब यू ट्यूब पर भी दर्शकों के लिए ये गाना रिलीज़ कर दिया गया है. इसका म्यूज़िक मिथुन ने तैयार किया है, जबकि मोहित चौहान, सुखविंदर सिंह, मेघा श्रीराम, डेल्टॉन और बादशाह ने मिलकर ये गाना गाया है. गाने में बादशाह का रैप काफ़ी पसंद किया जा रहा है. शिवाय इस साल दिवाली पर रिलीज़ होगी. आप भी देखिए ये गाना.
https://youtu.be/CBqdVosM4gU