एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कई हिट टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नीलू कोहली (Nilu Kohli) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पति हरमिंदर सिंह कोहली (Harminder Singh Kohli) का निधन हो गया है. शुक्रवार ही घर के बाथरूम में वे बेसुध पड़े मिले थे, हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नीलू के एक करीबी दोस्त से मिली जानकारी के अनुसार इस नीलू के पति हरमिंदर शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे गुरुद्वारा से घर लौटे थे. जिसके बाद वह बाथरूम में गए. उस वक्त घर पर केवल उनका हेल्पर मौजूद था और वह लंच तैयार कर रहा था. वह हरमिंदर के बाथरूम से लौटने का इंतजार कर रहा था ताकि उन्हें लंच सर्व कर सके. हालांकि काफी टाइम तक जब हरमिंदर बाथरूम से नहीं निकले तो हेल्प ने बेडरूम में जाकर चेक किया. उन्हें वहां न पाकर जब उसने बाथरूम में देखा तो वह बाथरुम में बेहोश अवस्था में पड़े हुए थे. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नीलू के फैमिली सूत्रों ने बताया कि हरमिंदर सिंह को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. वो डायबिटीज से पीड़ित थे, लेकिन इसके अलावा वो पूरी तरह हेल्दी थे. ऐसे में अचानक उनका यूं चले जाना फैमिली के लिए बहुत बड़ा शॉक है. नीलू के पति का अंतिम संस्कार रविवार को होगा, क्योंकि उनका बेटा अभी बाहर है. बेटे के आने के बाद ही उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.
जहां तक नीलू कोहली की बात है तो वो कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वो हाउसफुल 2, पटियाला हाउस, हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. इसके अलावा वो कई टीवी शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैँ.