Close

‘मैं शराब पीकर सेट्स पर जाता था, खुद को सुपरस्टार समझता था, मेरे ही कारण बंद हुआ था शो कस्तूरी, सालों तक रहा बेरोज़गार…’ अपनी गलतियों और ज़िंदगी के सबसे बुरे दौर पर खुलकर बोले करण पटेल (Shocking Confession Karan Patel Talks About The Darkest Phase Of His Life, Admits Having Alcohol While On Sets)

टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और सबसे महंगे एक्टर थे करण पटेल. ये हैं मोहब्बतें, कसौटी ज़िंदगी की, कहानी घर घर की और कस्तूरी जैसे शो ने उन्हें स्टार बना दिया था. लेकिन फिर वो 2-3 सालों तक नज़र नहीं आए, सबको यही लगा कि वो ब्रेक पर हैं लेकिन अब करण ने खुलासा किया कि आख़िर उनके साथ क्या हुआ था.

करण अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वो डैरन छू में नज़र आने वाले हैं और पिंकविला को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा कि मैंने अपनी ग़लतियों से सबक़ सीखा है. सच कहूं तो स्टार बनने की चाह में मैंने कुछ खोया नहीं है. करण ने कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि अपनी ग़लतियों से सीख लूं और वही ग़लतियां दोबारा ना दोहराऊं. मैं अपनी गलतियां नहीं दोहराता, मैं नई गलतियां करता हूं.

करण ने अपनी लाइफ के सबसे बैड फेज़ के बारे में बात की और कहा कि ये मेरी ज़िंदगी का सबसे ख़राब दौर था. लोग इसके बारे में नहीं जानते. कस्तूरी शो बंद होने का कारण मैं था. मैं ख़ुद को सुपर स्टार समझता था. मुझे लगता था कि मेरे बिना ये शो चलेगा नहीं नहीं और शो बंद हो जाएगा, केवल शो बंद करने के लिए और उसका ख़ामियाज़ा मुझे ये भुगतना पड़ा कि मेरे पास 2-3 साल तक कोई काम नहीं था और लोग मेरे व्यवहार के कारण मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे. सबको लगा कि मैं ब्रेक पर हूं पर ये जबरन ब्रेक था, मैं बेरोज़गार था.

सेट्स पर शराब पीकर आना और देर से पहुंचने के बारे में करण ने कहा कि ये बिल्कुल सच है. मैंने ये सभी गलतियां कीं. अगर आप मूर्खता में ग़लतियां करते हैं तो उन्हें स्वीकारने की भी हिम्मत करनी चाहिए. लेकिन मैंने सबक सीखा अपनी ग़लतियों से, हर कोई लड़खड़ाता है, हर कोई उस रास्ते पर चला जाता है, लेकिन सही रास्ते पर आना और सबक सीखना जरूरी है.

Share this article