छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक कपिल शर्मा लंबे समय से छोटे पर्दे से नदारद हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी है. हाल ही में कपिल शर्मा मुंबई लौटे, एयरपोर्ट पर उन्हें अपने डॉगी चीकू के साथ देखा गया. कपिल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इन तस्वीरों में कपिल का वज़न काफ़ी बढ़ा हुआ लग रहा है, साथ ही उनके डार्क सर्कल्स साफ़ देखे जा सकते हैं.

कपिल के लेटेस्ट पिक्स को देखकर उनके फैन्स सदमे में हैं. ट्विटर पर उनके फैन्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कपिल की सेहत को लेकर सवाल उठाए, कुछ यूजर्स उनके लुक को लेकर चिंतित हुए. जबकि किन्हीं ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगी. लोगों ने उन्हें जल्द से जल्द टीवी पर वापसी करने की सलाह भी दे डाली.

बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा कुछ समय से पंजाब में अपने घर पर थे. कपिल शर्मा छोटे पर्दे के बड़े स्टार हैं और उन्होंने अपनी कॉमेडी के जरिए करोड़ों दर्शकों का दिल भी जीता है. हालांकि, कपिल के साथ पिछले कुछ समय से सबकुछ ठीक नहीं हो रहा है. कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. उसके बाद शो को बीच में ही बंद करना पड़ा. हम उम्मीद करते हैं कि कॉमेडी का बादशाह जल्द ही वापसी करेगा.
ये भी पढ़ेंः सीरियल ‘पोरस’ के सिकंदर का हुआ गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप, वजह है यह शख्स