Close

श्रद्धा आर्या ने शेयर की गणपति सेलिब्रेशन की पिक्चर्स, खूबसूरत वाइट साड़ी में बला की हसीन लग रही हैं एक्ट्रेस… (Shraddha Arya Looks Gorgeous In Beautiful White Saree As She Shares Pictures Of Her Ganpati Celebration)

कुंडली भाग्य की प्रीता श्रद्धा आर्या काफ़ी पॉप्युलर हैं और फ़ैन्स उनको हर लुक में पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज पर गणपति सेलिब्रेशन की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

इन पिक्चर्स में श्रद्धा बप्पा के सामने बैठी हैं और उनके साथ उनके करीबी दोस्त भी हैं. श्रद्धा ने खूबसूरत वाइट साड़ी पहनी है और मैचिंग ब्लाउज़ भी. एक्ट्रेस ने मैचिंग ज्वेलरी भी पहनी है और मेकअप उनका सिंपल ही है.

इन पिक्चर्स के साथ कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा है गणपति जी के दर्शन. गणपति डेकोरेशन भी काफ़ी सुंदर है.

सितारों और मोतियों से सजी श्रद्धा की साड़ी बहुत खूबसूरत है और वो काफ़ी हसीन लग रही हैं. उनको सेलेब्स और फैन्स के काफ़ी कमेंट मिल रहे हैं. फैन्स उनको बेबी डॉल, गॉर्जियस, क्वीन और इनोसेंट कहकर तारीफ़ कर रहे हैं.

श्रद्धा ने वीडियोज़ भी शेयर किए हैं जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ फेस्टिवल का मज़ा लेती दिख रही हैं. श्रद्धा के फेस्टिवल के साड़ी लुक्स काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं, आप भी देखें उनकी पिक्चर्स…

Share this article