श्वेता तिवारी बला की हसीन तो हैं ही लेकिन जबसे उन्होंने वेटलॉस किया है तबसे तो मानो उनकी ख़ूबसूरती में चार चांद ही लग गए हैं. उनका हर अंदाज़ हॉट और क़ातिलाना लगता है लेकिन पिछले दिनों उन्होंने ट्रेडिशनल लुक्स में कुछ फोटो शूट्स कराए, जिनमें वो कमाल लग रही हैं…
फैंस उनके दिलकश अंदाज़ पर तो फिदा हैं ही, वो ये भी कह रहे हैं कि कौन कहेगा इनके दो बच्चे हैं, बेटी पलक की उम्र की तो ये खुद लगती हैं.
कुछ फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि अनिल कपूर और एक श्वेता तिवारी न जाने क्या राज है कि पहले की तरह ही दिखते हैं. उम्र तो दिन ब दिन जैसे कम होती जा रही है, बढ़ती उम्र का कोई असर क्यों नहीं हो रहा इं पर…
आप भी देखिए श्वेता की ये ग्लैमरस पिक्चर्स…