श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टेलीविजन की वन ऑफ द पॉपुलर और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. वो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग की वजह से जितनी चर्चा में रहती हैं, उससे ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. श्वेता ने ये भी बताया कि उनकी दूसरी शादी टूटने का उनके 7 साल के बेटे की मेंटल हेल्थ पर क्या असर हुआ है.
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी (Shweta Tiwari's married life) रचाई, लेकिन शादी के मामले में दोनों बार ही अनलकी साबित हुईं. उन्होंने साल 1998 में पहले राजा चौधरी (Raja Chaudhary) से शादी की थी, जिनसे उनकी एक बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) हैं. लेकिन 9 साल तक इस रिश्ते में रहने के बाद श्वेता ने राजा चौधरी से तलाक लेने का फैसला कर लिया. उन्होंने अपने पहले पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया था. फाइनली साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया.
राजा चौधरी से तलाक के 6 साल बाद श्वेता की लाइफ में अभिनव कोहली (Shweta Tiwari's second marriage to Abhinav Kohli) की एंट्री हुई और कुछ दिनों तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी रचा ली. लेकिन उनकी ये शादी भी ज्यादा नहीं चली और 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया. अभिनव कोहली से श्वेता को एक बेटा रेयांश (Shweta Tiwari's son Reyansh) है. रेयांश की कस्टडी को लेकर श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली में खूब खींचतान और बवाल हुआ, जो सोशल मीडिया पर भी दिखाई दिया. लेकिन फाइनली बेटे की कस्टडी श्वेता को मिल गई और श्वेता अपने दोनों बच्चों की सिंगल मदर के तौर पर परवरिश कर रही हैं.
हाल ही में श्वेता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने 7 साल के बेटे और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की और बताया कि इस शादी के टूटने का उनके बेटे पर कितना असर हुआ है. उन्होंने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा, "रेयांश अभी सिर्फ 7 साल का है लेकिन वो ऐसी-ऐसी बातें करता है, वो ऐसी-ऐसी चीजें करता है, वो जिस तरह चुप रहता है, मुझे लगता है कि ये बहुत मुश्किल है. मुझे लगता है कि ये सही नहीं है, लेकिन क्या करें.. अब जो है सो है, क्या कर सकते हैं."
बता दें कि दोनों शादियां टूटने के बाद श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों पलक तिवारी और रेयांश के साथ रहती हैं और सिंगल मदर के तौर पर दोनों बच्चों की पेरेंटिंग करती हैं. वो बच्चों का बेहद ख्याल भी रखती हैं और अपनी छोटी सी दुनिया में बेहद खुश हैं.