सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) शुक्रवार (Friday) को शिव की नगरी काशी (Kashi) पहुंचे. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पावन पर्व पर एक्टर (actor) ने काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) के दर्शन किए. उन्हें अपने साथ पूजा-अर्चना करते देख फ़ैन्स भी बेहद खुश हुए. वीआईपी दर्शन पर पाबंदी के कारण सिद्धार्थ ने आम भक्तों के साथ उनके बीच ही एंट्री ली और पूजा की. सिद्धार्थ ने काल भैरव मंदिर (kaal bhairav temple) में भी बाबा का आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की.
सिद्धार्थ ने बाबा के आगे माथा टेका और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. सिड ने फ़ैन्स के साथ हर हर महादेव के जयकारे भी लगाए. उनको देख फ़ैन्स भी पूरे जोश में आ गए और माहौल में हर हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी.
सिद्धार्थ हाई सिक्योरिटी के बीच बनारस की गलियों से होते हुए मंदिर पहुंचे और उन्होंने मंदिर का दौरा भी किया. एक्टर ने पूजा के दौरान माथे पर तिलक और गले में शिव चादरी ली हुई थी. वो पूरी तरह भक्ति में लीन दिखे.
महाशिवरात्रि के कारण मंदिर में लाखों की संख्या में श्रध्दालु उमड़ते हैं, जिस वजह से काफ़ी व्यवस्था करनी पड़ती है. सिद्धार्थ भी पत्नी कियारा के बिना ही यहां अकेले दर्शन करने आए.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C4Py9G8IV0A/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
सिद्धार्थ की फ़िल्म योद्धा भी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और वो फ़िल्म प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी बीच फ़िल्म की रिलीज़ से पहले वो भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे.