Close

अवॉर्ड फंक्शन में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को दी श्रद्धांजलि, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस बोली- ‘मेरी लाइफ में आने के लिए थैंक यू…’ (Sidharth Shukla At Award Show, Bigg Boss Fame Actress Says- ‘Thank You Meri Life Me Aane Ke Liye…’)

दुबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल को सम्मानित किया किया गया. एक्ट्रेस ने इस अवार्ड को लेते हुए न तो अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और अपनी टीम को क्रेडिट किया, बल्कि दिया तो दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को.

अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब शहनाज़ गिल स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए पहुंची तो एक्ट्रेस ने अपनी स्पीच में ये डिक्लेयर कर दिया कि ये अवॉर्ड सिर्फ और सिर्फ उनकी मेहनत को जाता है. न की उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और टीम को. एक्ट्रेस ने अपनी स्पीच में बोलते हुए साफ़ शब्दों में ये मेंशन कर दिया कि वे किसी को थैंक यू बोल रही हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त और रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल ने हाथ में ट्रॉफी लेते हुए दिवंगत एक्टर को अपनी ट्रॉफी डेडिकेट की और अपनी स्पीच में बोली- मैं एक बंदे को थैंक यू बोलना चाहती हूँ. थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए और मेरे पर इतना इन्वेस्ट किया कि आज मैं यहां तक पहुंची हूं. ये अवॉर्ड सिद्धार्थ शुक्ला के लिए है.

एक्ट्रेस का ये वीडियो पेपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के जेस्चर को देखते हुए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के फैंस बहुत ही भावुक हो गए और उन्होंने वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. किसी ने लिखा कि सिड के बिना शहनाज अधूरी है, तो ने कहा शहनाज रॉक्स. कोई कह रहा है मिस यू सिद्धार्थ.

 सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के फैंस प्यार से उन्हें 'सिडनाज' बुलाते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल जब बिग बॉस-13 में बिग बॉस के घर के अंदर थे, तब दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. लेकिन कभी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज ने अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया. 2020 में सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलिटी शो बिग बॉस-13 जीता था. 2 सितम्बर, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया.

Share this article