सिर पर बड़ी जटाओं, बॉडी पर भगवान भोलेनाथ के अलग-अलग टैटू और महादेव की भक्ति में मस्त होकर झूमने वाले सिंगर बाबा हंसराज रघुवंशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम हंसराज रघुवंशी युवाओं के बीच काफी फेमस हैं और उनके भक्ति गीतों पर हर कोई झूमने को मजबूर हो जाता है. भोलेनाथ के गीतों लिए फेमस बाबा हंसराज रघुवंशी ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कोमल सकलानी से सगाई की है, जिसके बाद से चाहने वालों की तरफ से लगातार उन्हें सगाई की बधाइयां मिल रही हैं.
दरअसल, बीते 25 मार्च 2023 को हंसराज रघुवंशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कोमल के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए न सिर्फ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया, बल्कि उन्होंने अपनी सगाई का ऐलान करके फैन्स को सरप्राइज़ भी कर दिया. शेयर की गई तस्वीर में दोनों अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते नज़र आ रहे हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा है- आखिरकार हमने सगाई कर ली. यह भी पढ़ें: ग्लैमर की चकाचौंध के बीच आध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं दिव्या अग्रवाल, दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने का अब करेंगी प्रयास… (Divya Agarwal Is A Certified Healer Now, Says- ‘I Was Always Fond Of Spirituality…’)
तस्वीरों में हंसराज रघुवंशी ने अपनी सगाई के लिए सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक फ्लोरल कोट कैरी किया था. तस्वीरों में उनका लुक काफी रॉयल नज़र आ रहा है, जबकि कोमल भी किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं. उन्होंने सगाई में क्रीम कलर का गाउन कैरी किया और अपने लुक को इयरिंग्स, नेकलेस और मेकअप से कंप्लीट किया. फैन्स हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, साथ ही उन्हें सगाई की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
आपको बता दें कि बाबा हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. वो अक्सर एक-दूसरे के साथ वीडियोज़ बनाते हैं और शेयर करते हैं. सिंगर का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसपर 10.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उन्हें 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यूट्यूब और इंस्टाग्राम से उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे युवाओं के बीच कितने फेमस हैं.
हंसराज मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के रहने वाले हैं. हिमाचल में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सुंदरनगर मंडी के एमएलएसएम कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन पढ़ाई में उनका मन नहीं लगा, जिसके चलते वो चार बार एक ही क्लास में फेल हो गए. उनकी दिलचस्पी गाने के प्रति ज्यादा थी, लेकिन इस शौक को पूरा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे, लिहाज़ा उन्होंने अपने कॉलेज के कैंटीन में काम करना शुरु कर दिया.
काम करके उन्होंने काफी समय तक पैसे इकट्ठा किए और फिर हिमाचल में ही अपना पहला गाना 'बाबा जी' कंपोज़ कराया, फिर उसे यूट्यूब पर अपलोड किया. इसके बाद उन्होंने साल 2018 तक कई गाने गए, लेकिन साल 2019 में जब उनका गाना 'मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी' आया तो यह हिट हो गया और हंसराज रघुवंशी इसी गाने से पॉपुलर हो गए. इसके बाद उन्होंने 50 से भी ज्यादा गाने गाए हैं. यह भी पढ़ें: इस्लाम अपनाया, गुपचुप शादी की, अब छिपाई बेटी के पिता बनने की बात- ‘मधुबाला’ फेम विवियन डीसेना ने पहली बार खोले पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स (Following Islam, ‘Secret’ marriage And Now Welcoming Baby- Vivian Dsena Finally Breaks Silence On His Personal Life)
गौरतलब है कि बाबा हंसराज रघुवंशी भोलेनाथ के भक्ति गीतों को गाते हैं और उनकी शूटिंग प्रकृति और देवभूमि में ही करना पसंद करते हैं. उनका कहना है कि प्रकृति के बीच गाने को कंपोज़ करने से उन्हें भोलेबाबा का एहसास होता है. सिंगर की मानें तो आर्टिफिशियल सेट पर काम तो सभी करते हैं, लेकिन प्रकृति के बीच शूट करने का एहसास ही कुछ अलग होता है.