- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
सिंगर हनी सिंह पर पत्नी ने लगाया...
Home » सिंगर हनी सिंह पर पत्नी ने ...
सिंगर हनी सिंह पर पत्नी ने लगाया मारपीट का गंभीर आरोप: कहा, शादी के बाद कई महिलाओं संग रहे सेक्सुअल रिलेशन (Singer Honey Singh’s wife accuses him of domestic & sexual violence: claims, singer had casual sex with multiple women)

ब्लू आईज, हाई हील्स, अंग्रेजी बीट और थलाइवा जैसे सुपरहिट गानों से यूथ को अपना फैन बना लेने वाले बॉलीवुड सिंगर, रैपर और एक्टर यो यो हनी सिंह का यूं तो कॉन्ट्रोवर्सीज से पुराना नाता है, और एक बार फिर वो विवादों में घिर गए हैं. उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए सिंगर और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है.
कई महिलाओं से सेक्स कर चुके हैं हनी सिंह
शालिनी तलवार ने ‘द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट’ के तहत दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हनी सिंह के खिलाफ याचिका दाखिल की है और उन पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का आरोप लगाया है. शालिनी ने ये भी दावा किया है कि उनके पति के शादी के बाद कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध रहे हैं और इस बारे में सवाल करने पर उन्हें मारते थे.
शादी की फोटोज़ ऑनलाइन अपलोड करने पर हनी सिंह ने उन्हें बेरहमी से मारा था
शालिनी तलवार ने कहा कि हनी सिंह सफल होने के बाद से ही उनके साथ गलत व्यवहार करने लगे थे. इतना ही नहीं हनी सिंह अपनी मैरिटल लाइफ को भी लोगों से छिपाना चाहते थे. शालिनी ने बताया कि शादी की फोटोज़ ऑनलाइन अपलोड करने पर हनी सिंह उन्हें बेरहमी से मारते थे.
शालिनी तलवार की याचिका पर कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है और उनसे 28 अगस्त से पहले जवाब देने के लिए कहा है. वहीं, हनी सिंह पर दोनों की ज्वॉइंट प्रॉपर्टी को बेचने और स्त्रीधन से छेड़छाड़ करने पर भी रोक लगा दी है.
10 साल तक प्यार करने के बाद रचाई थी शादी
बता दें कि शालिनी और हनी की दोस्ती स्कूल के समय से थी. दोनों में प्यार हुआ और एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट करने के बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि शादी की बात हनी सिंह ने काफी समय तक मीडिया से छिपाकर रखी थी. इसी साल जनवरी में दोनों ने शादी की 10 वीं सालगिरह मनाई थी.
शालिनी की पोस्ट से हो रहा था रिश्तों में दरार का अंदाज़ा
हालांकि हनी सिंह ने कभी ये ज़ाहिर नहीं होने दिया कि उनकी मैरिटल लाइफ ठीक नहीं चल रही है, लेकिन शालिनी के सोशल मीडिया पोस्ट से उनके रिश्तों का सच पता चल रहा है. उनकी ये पोस्ट अब जाकर वायरल हो रही हैं. शालिनी ने कुछ कोट्स पोस्ट किए हैं, जिनमें उन्होंने संस्कारी और बदतमीज बहू की परिभाषा बताई है. हालांकि इन पोस्ट में कहीं भी ये नहीं लिखा कि शालिनी का इशारा अपनी पर्सनल लाइफ पर है. लेकिन ये जरूर इशारा दिया कि शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
20 जुलाई को शालिनी ने पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, “कोई अगर कुछ कह रहा है तो उसे एकदम यह न कहें कि तुम झूठ बोल रहे हो. इससे उंगली उठाने वाले शख्स का ही कैरेक्टर, सोच और खुद्दारी पता चलती है.” इससे भी पहले शालिनी ने लिखा था, “इमोशनल रूप से गाली देने का मतलब होता है किसी की छवि को खराब करना. साथ ही उसके मानसिक और इमोशनल लेवल से खिलवाड़ करना.” इसके अलावा एक पोस्ट में शालिनी ने लिखा है, “वह संस्कारी थी जब तक सहती रही. बदतमीज हो गई जब बोल पड़ी.” अब शालिनी के इन पोस्ट को यूज़र्स लाइक कर रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
फिलहाल हनी सिंह की ओर से इस बारे में अब तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तो तय है कि उनकी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.