बॉलीवुड के सिंगिंग सेंसेशन जुबिन नौटियाल (Singer Jubin Nautiyal) बड़े हादसे का शिकार (Jubin Nautiyal Injured In Accident) हो गए हैं. वो अपने घर पर ही सीढ़ियों से गिर गए हैं. वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट (Jubin Nautiyal Rushed To Hospital) कराया गया है.
जुबिन नौटियाल इन दिनों अपने नए गाने 'तू सामने आए..' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. . इस गाने को उन्होंने सिंगर योहानी के साथ गाया है. ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. गुरुवार को इसी गाने की लॉन्चिंग के ओकेजन पर ज़ुबिन नौटियाल, योहानी के साथ नज़र आए थे. उसी के बाद ये एक्सीडेंट हो गया.
वे अपने घर की सीढ़ियों से फिसल गए. इस हादसे में उनकी कोहनी टूट गई हैं. इसके अलावा उनके सिर, पसलियों और माथे पर भी चोट लगी है. जुबिन नौटियाल को मुंबई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन करना होगा और वे कुछ दिन हॉस्पिटल में ही रहना होगा.
बता दें कि सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने गानों के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. जुबिन रातां लंबियां, लुट गए, हमनवा मेरे,/तुझे कितने चाहने लगे हम, तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा जैसे कई इंटरनेशनल हिट देकर सिंगिंग सेंसेशन बन चुके हैं. हाल ही में सिंगर ने 'गोविंदा नाम मेरा' का गाना 'बना शराबी…' और फिल्म थैंक गॉड का गाना भी गाया था. वो कई प्राइवेट अलबम भी कर चुके हैं. उनके गाने फैंस को खूब पसंद आते हैं. उनके घायल होने की न्यूज़ मिलने के बाद से जी फैंस सिंगर के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं और उनकी हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानना चाह रहे हैं.