उतरन की वो मासूम सी दिखनेवाली इच्छा यानी टीना दत्ता इन दिनों आग लगाने से बाज़ नहीं आ रही. वो बैक टु बैक बोल्ड फोटोशूट करवाकर सबको चौंका रही हैं. उनकी क्यूटनेस अब सेक्सी अवतार में बदल चुकी है.
टीना ने अपनी लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट पर बेहद ही बोल्ड पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें वो टॉपलेस नज़र आ रही हैं, लेकिन इसको बेहद क्लासी तरीक़े से शूट और एडिट किया गया है, जिससे ये वल्गर नहीं बल्कि हॉट लग रही हैं.
टीना ने कैप्शन भी काफ़ी बोल्ड दिया है. टीना कह रही हैं कि अगर मैं टेम्प्रेचर बढ़ा दूं तो बुरा तो नहीं मानेंगे आप लोग? मुझे लगता है नए महीने में बदलाव तो होना ही चाहिए. टीना ने आगे लिखा है कि ये तस्वीर एडिटेड है लेकिन मेरी यही सोच है कि अगर आप अपने शरीर के साथ कम्फ़र्टेबल हैं तो सब ठीक है… याद रखें जो आपको सहज लगे वो करें बिना ये चिंता करे कि दूसरे क्या सोचेंगे!
टीना की इस पोस्ट को फैंस पसंद कर रहे हैं. आप भी देखें ये हॉट पिक्चर्स…
इससे पहले भी टीना कई ग्लैमरस फोटोशूट करा चुकी हैं… इस तस्वीर में टीना का हेयर लुक सबको बेहद पसंद आया, क्योंकि उनके फ़ेस की क्यूटनेस और मासूमियत सबको आकर्षित करती है.
टीना को ट्रेडिशनल लुक में भी लोग बहुत पसंद करते हैं बल्कि ज़्यादा पसंद उसी लुक में करते हैं क्योंकि उनको अपनी वही मासूम इच्छा याद आ जाती है जिसको उतरन में उन्होंने देखा था… भोली भाली सी… इच्छा
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)