बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को चार साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब भी उनकी मौत पर रहस्य बरकरार है. एक्टर की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chaktaborty) एकाएक सुर्खियों में आ गई थीं और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा था. एक्टर की मौत के लिए एक्ट्रेस को हेटर्स से काफी कुछ सुनने को भी मिला था और उन्हें नशीली दवाओं से संबंधित मामले में कथित तौर पर गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन उन्हें जल्द ही जमानत मिल गई थी. जेल से रिहा होने के बाद रिया अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी लाइफ के उस मुश्किल दौर को याद करते हुए कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि मैं काला जादू (Black Magic) करती हूं.
दरअसल, हाल ही में रिया ने अपना पॉडकास्ट लॉन्च किया और अपनी लाइफ के उस सबसे खराब दौर के बारे में दिल खोलकर बात की है. पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ बातचीत के दौरान रिया ने बताया कि उनका पॉडकास्ट चैप्टर 2, उनकी लाइफ से इंस्पायर्ड है. रिया ने कहा कि वो अपनी जिंदगी के फेज में काफी कुछ झेल चुकी हैं, जबकि कई लोग इसके बारे में जानकारी होने का दिखावा करते हैं, लेकिन हकीकत में वे सच नहीं जानते हैं. यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस में फंसने के बाद क्या रिया चक्रवर्ती के करियर पर लग गया है ग्रहण? इसे लेकर एक्ट्रेस का छलका दर्द (Is Rhea Chakraborty’s Career Spoiled due to Drugs Case? Actress Expressed Her Pain)
रिया ने कहा कि काफी कुछ सहन करने के बाद वो खुद को लेकर अब ऐसा महसूस करती हैं कि यह उनके लिए पुनर्जन्म जैसा है, जिसे वो उन सभी के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हैं, जिन्होंने मुश्किल दौर में मजबूती के साथ उनका साथ दिया. बातचीत के दौरान रिया ने कहा कि लोगों को अक्सर हैरानी होती है कि मैं अपनी इनकम के लिए क्या करती हूं, क्योंकि अब मैं फिल्मों में नजर नहीं आती हूं.
अपने इनकम सोर्स के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो मोटिवेशनल स्पीकिंग के जरिए पैसा कमाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रियलिटी में लोग उनसे नहीं, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी से नफरत करते थे. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि लोगों की नजरों में उनकी इमेज ऐसी बन गई थी, जिससे सभी को परेशानी होती थी, क्योंकि लोगों ने इसकी व्याख्या अलग-अलग तरीके से की थी.
आगे मजाकिया अंदाज में रिया ने कहा कि उनके पास जिम, एयरपोर्ट और बाकी किसी भी जगह पर जाने की महाशक्ति है. एक्ट्रेस की मानें तो लोगों ने उन्हें चुड़ैल तक का टैग दे दिया था और उन पर काला जादू करने का भी आरोप लगाया था. कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मैं काला जादू करती हूं.
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मानते हैं कि वास्तव में मानते हैं कि वो मजबूत हैं और उनमें साहस है. रिया ने बताया कि समय के साथ-साथ उन्हें एहसास हुआ कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन आपसे प्यार करता है या कौन आपसे नफरत करता है. यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, बोलीं- मुझे हैरानी है कि आप अपनी अंतरात्मा को क्या जवाब दोगे! (Sushant Singh Rajput’s Sister Shweta Hits Out At Rhea Chakraborty, Says I Wonder What Answer Will You Give To Your Conscience)
बहरहाल, उसी पॉडकास्ट में रिया ने कहा कि सुष्मिता सेन से भी बड़ा गोल्ड डिगर अगर कोई है तो वो खुद हैं. बता दें कि जब ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सुष्मिता सेन ललित मोदी को डेट कर रही हैं, तब उन्हें गोल्ड डिगर का टैग दिया गया था. उसी का जिक्र करते हुए रिया ने कहा कि वो सुष्मिता से भी बड़ी गोल्ड डिगर हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)