एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले ससुरजी इकबाल रतनसी ने खुलासा किया है उनके बेटे जहीर इकबाल से निकाह करने के बाद एक्ट्रेस इस्लाम धर्म कबूल कर लेंगी? आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की सच्चाई.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. लव बर्ड 23 जून 2024 को मुंबई के ही एक रेस्टोरेंट में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
काफी समय से सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. जल्द ही रिपोर्ट्स से ये पता चला है कि दोनों लव बर्डस शादी करने जा रहे हैं. जैसे ही सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबर वायरल हुई तो नेटीजेंस ने इंटर फेद मैरिज को लेकर नेगेटिव कॉमेंट करने शुरू कर दिए.
खबरों के अनुसार ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा की फैमिली उनकी इस शादी के खुश नही है. और खासतौर से ऐक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा उनके इस निर्णय से खुश नही है.
लेकिन बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी के ससुराल वालों के साथ गेट टूगैदर करके और ये कहकर कि वे इस शादी में शामिल होंगे, इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.
Netizens को ऐसा लग रहा है कि क्या सोनाक्षी सिन्हा निकाह के बाद इस्लाम कबूल कर लेंगी. लेकिन लवबर्ड की इंटर फेथ वेडिंग के बारे में जहीर के पिता और सोनाक्षी के होने वाले ससुर, इकबाल रतनसी ने सच का खुलासा करते हुए फ्री प्रेस जर्नल से कहा है कि सोनाक्षी इस्लाम धर्म कबूल नहीं कर रही है.
निकाह तो दिलों का मिलन है. उनके अलग अलग धर्म की इसमें कोई भूमिका नहीं है. हम मानवता में विश्वास रखते हैं और हम उन्हें आशीर्वाद देते हैं.