सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल के साथ उनका नन्हा बेटा वायु भी दिखाई दे रहा है. असल में ये तस्वीरें लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम की हैं, जहां पर कपल फैमिली आउटिंग करने के लिए आया हुआ है.
आनंद और सोनम के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई तस्वीरों की सीरीज़ में देख सकते हैं कि वायु खड़ा होने की कोशिश कर रहा है और पापा आनंद ने बेटे को थमा हुआ है. बात दें कि वायु अभी 10 महीने का है. अगली फोटो में सोनम आनंद के पास बैठी हुई है और आनंद ने वायु को गोद अपनी गोद में लिया हुआ है.
इन तस्वीरों में कपल ब्लैक कलर के आउटफिट की ट्विनिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि वाइट प्रिंटेड आउटफिट में वायु का लुक बहुत क्यूट लग रहा है. पूरी फैमिली की तस्वीरें बैक से ली गई है. किसी का भी फेस नज़र नहीं आ रहा है. इन फोटोज को शेयर करते हुए आनंद ने कैप्शन लिखा है- 'मुझे अंदर ले लो कोच! मैं रेडी हूँ #VayusParents #EverydayPhenomenal.
शेयर करने के बाद ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल होने लगी हैं. फैमिली आउटिंग वाली इन तस्वीरों पर फैंस अपने प्यार बरसा रहे हैं. यूजर्स और सेलेब्स वायु के बचपन की यादों को मेमोरेबल बनाने के लिए कपल की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. वायु की नानी सुनीता कपूर ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा- माय एंजल! और साथ में हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं. आनंद आहूजा की मम्मी प्रिय आहूजा ने भी इन तस्वीरों पर लव लिख कर अपना प्यार दिखाया.