Close

सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायु की प्यारी-सी झलक, देवर अनंत आहूजा को किया बर्थडे विश (Sonam Kapoor Gives Cutesy Glimpse Of Son Vayu As She Wishes Best Brother In Law On His Birthday)

सोनम कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने देवर अनंत आहूजा को बर्थडे विश किया है. बर्थडे विश करते हुए एक्ट्रेस ने अपने नन्हे से बेटे वायु की प्यारी से झलक भी दिखाई है.

पिछले साल ही सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर में खुशियों ने दस्तक दी और वे बेबी बॉय वायु के पैरेंट्स बने. एक्ट्रेस ने अभी तक दुनिया के सामने वायु का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन कभी कभी सोनम कपूर अपनी एडोरेबल फैमिली फोटोज़ में वायु की क्यूट झलक दिखा देती हैं.

नीरजा एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने लिटिल वन की क्यूट सी झलक दिखाई है. वायु बर्थडे बॉय यानि अपने चाचा की गोद में बैठा हुआ है और बहुत ध्यान से स्टोरी बुक को देख रहा है. शेयर की गई फोटो में बर्थडे बॉय अनंत ब्लैक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं, वहीं वायु येलो टी-शर्ट और वाइट सॉक्स में बहुत क्यूट लग रहा है.

इन कैंडिड फोटो को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन में एक स्वीट सा नोट भी लिखा- ''बेस्ट देवर को हैप्पी बर्थडे.. लव यू @ase_msb मुझे उम्मीद है कि वायु आपकी जिज्ञासा, दयालुता और सहानुभूति से सीखेगा... लव यू..."

सोनम कपूर द्वारा शेयर की गई इन फोटोज़ पर उनके पति आनंद आहूजा सहित उनके फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article