Close

हसबैंड आनंद आहूजा संग सोनम कपूर ने शेयर कीं कोजी फोटोज, स्टनिंग तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नज़र आईं एक्ट्रेस, बोली- परफेक्ट मैन से शादी की है (Sonam Kapoor Shares Cozy Pictures With Husband Anand Ahuja)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशनिस्टा सोनम कपूरने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट स्टनिंग फोटोज की सीरीज शेयर कीं है. इन कैंडिड फोटोज़ में उनके साथ उनके हस्बैंड आनंद आहूजा भी नज़र आ रहे है. हसबैंड संग डेट पर निकली सोनम कपूर की ये एडोरेबल फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

शेयर की गईं इन तस्वीरों में सोनम मल्टीकलर की साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

सोनम कपूर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें वो मल्टीकलर की साड़ी में बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं.

स्टनिंग तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नज़र आईं सोनम ने कैप्शन में लिखा- मोस्ट डैपर डेट..मैंने एक परफेक्ट मैन से शादी की है..

हसबैंड संग डेट पर निकले पावर कपल तस्वीरों में कोजी होते हुए नज़र आए.

कैंडिड फोटोज की सीरीज में से कुछ फोटोज में सोनम कपूर अकेले पोज देते हुए भी नजर आईं.

रॉयल लुक वाली इन तस्वीरों में सोनम ने बोल्ड मेकअप और बालों में बन बनाकर अपने लुक को कम्पलीट किया है.

Share this article