Close

सोनम कपूर ने फिर दिखाई बेटे की झलक, कभी पापा आनंद आहूजा तो कभी मासी रिया कपूर के सीने से लगे नज़र आए वायु आहूजा, देखें तस्वीरें (Sonam Kapoor shares glimpse of son again, Vayu is seen resting on Dad Anand Ahuja and masi Rhea Kapoor’s lap, See PICS)

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) इसी साल अगस्त में एक नन्हें राजकुमार के पैरेंट्स बने हैं, जिसे अपने जीवन में पाकर दोनों बहुत खुश हैं. इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही सोनम अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं. उनके बेटे वायु कपूर आहूजा (Vayu Kapoor Ahuja) की एक झलक पाने के लिए सभी फैंस बेकरार रहते हैं. हालांकि सोनम ने अब तक बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन उनकी झलक फैंस के साथ ज़रूर शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर सोनम ने पापा और मासी की गोद में आराम कर रहे बेटे की झलक (Sonam Kapoor shares glimpse of son) दिखाई है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायु की दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में उनके लाडले पापा आनंद आहूजा के सीने से लगकर आराम करते नज़र आ रहे हैं, जबकि पापा वायु को प्यार से सीने पर चिपकाये नज़र आ रहे हैं. बेटे को गोद में लेने की खुशी आनंद आहूजा के चेहरे पर साफ नज़र आ रही है.

जबकि दूसरी तस्वीर में वायु आहूजा मासी रिया कपूर (Rhea Kapoor) की गोद में नज़र आ रहे हैं और उनके सीने से लिपटकर चिल करते दिख रहे हैं, जबकि सोनम बगल में बैठकर उन्हें प्यार से निहार रही हैं. ये तस्वीर मासी रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे सोनम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है. हालांकि, सोनम कपूर ने इस बार भी बेटे का चेहरा नहीं दिखाया, जिससे उनके फैंस को थोड़ी मायूसी हुई, लेकिन फिर भी फैंस सोनम के लाडले पर जी भरकर प्यार लुटा रहे हैं.

इससे पहले सोनम कपूर की दिवाली पार्टी से भी उनके बेटे की तस्वीर वायरल हुई थी. तब दिवाली पार्टी से रिया कपूर ने सोनम और वायु की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें सोनम अपनी गोद में वायु को लेकर बैठी हुई नजर आ रही थीं, उनकी ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी.

बता दें कि सोनम कपूर ने दो महीने पहले 20 अगस्त को बेबी बॉय को जन्म दिया था. उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु रखा है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर दी थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन जिस तरह से अब वो पोस्ट प्रेग्नेंसी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही वो पर्दे पर वापसी कर सकती हैं.

Share this article