बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर अपने नन्हे मुन्ने वायु कपूर आहूजा की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. बीते कल यानि 21अगस्त की सोनम कपूर के बेटे वायु का जन्मदिन था. वायु कल 1 साल हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे वायु के फर्स्ट बर्थडे की इनसाइड फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके हस्बैंड आनंद आहूजा का लाडला वायु कपूर आहूजा 21 अगस्त को 1 साल का हो गया है.
कपल ने बेटे वायु का पहला जन्मदिन स्थित घर में अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया और अब सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे के बर्थडे की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैन को इस बात का खुलासा किया है.
वायु के फर्स्ट बर्थडे की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा- हमारा वायु कल 1 साल का हो गया है. बेटे ने जन्मदिन के मौके पर हमने घर में छोटी सी पूजा और फैमिली के लिए लंच रखा था.
इस मौके पर हमें आशीर्वाद देने के लिए यूनिवर्स का बहुत बहुत धन्यवाद #everydayphenomenal #vayusparents. खासतौर से रानी पिंक का, जिन्होंने ब्यूटीफुल थीम बेस्ड पूजा और लंच का अरेंजमेंट किया. लव यू... मंदिर के खूबसूरत डेकोरेशन के लिए कविता सिंह का भी बहुत-बहुत धन्यवाद... वर्ल्ड की बेस्ट ऑन्टी.
शेयर की गई तस्वीरों में सोनम और वायु, घर के मंदिर की झलक, अनिल कपूर-सुनीता कपूर, प्रिया आहूजा-हरीश आहूजा, शानदार डायनिंग टेबल, घर का डेकोरेशन और बलए और वाइट कलर के बैलून की झलकियां दिखाई दे रही हैं.
वायु के फर्स्ट बर्थडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस ही नहीं सेलेब्स भी वायु की उन्हें उनके फर्स्ट बर्थडे की बधाई दे रहे हैं.