सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) शादी के बाद से लंदन शिफ्ट हो गई थीं और लग्जरियस लाइफ जी रही थीं. हालांकि वह मुंबई आती जाती रहती थीं. लेकिन अब वो पति और बेटे संग मुंबई शिफ्ट हो चुकी (Sonam Kapoor Shifts To Her New Home) हैं.
लंदन में आलीशान घर में रहने वाली सोनम ने आखिरकार मुंबई में अपना सपनों का आशीयाना खरीद (Sonam Kapoor Shifts buys New Home) लिया है और अब मुंबई में भी एक और लग्जरी अपार्मेंट की मालकिन बन गई हैं. नवमी के शुभ दिन पर सोनम अपने इस आलीशान अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई हैं. हालांकि उन्होंने गृहप्रवेश की कोई तस्वीर नहीं शेयर की है, लेकिन अपने नए अपार्टमेंट में सोनम ने खूबसूरत फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं.
इस फोटोशूट के जरिए सोनम ने अपने आलीशान घर की झलक (Glimpses Of Sonam Kapoors Luxurious Apartment) भी दिखाई है. दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी, नक्काशी से मैच करता कार्पेट, रॉयल फर्नीचर, गोल्डन पर्दे... इन तस्वीरों में सोनम का आशियाना किसी महल से कम नहीं लग रहा है.
तस्वीरों में घर के साथ साथ सोनम कपूर का लुक भी कम रॉयल नहीं लग रहा है. सोनम ने पेस्टल कलर के हल्के वर्क वाले सूट पहना हुआ है और इस सिंपल से सूट में भी वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. न्यूड मेकअप, लाइट ज्वेलरी और सिंपल से बन में उनका दिलकश अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
तस्वीर शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, "हम इस सप्ताह अपने नए घर में शिफ्ट हो गए.. हम बहुत खुश हैं और हमारा दिल उम्मीदों से भरा हुआ है. हम यहां नई मेमोरीज बनाने का इंतजार कर रहे हैं."
सोनम कपूर के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फैमिली मेंबर्स रिएक्ट कर रहे हैं और नए घर की उन्हें बधाई दे रहे हैं. पापा अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी बेटी दामाद के लिए बेहद खुश हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम जल्दी ही अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट कर सकती हैं.