Close

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे सूरज पंचोली ने जूते छूने के बाद छूई गणेश जी की तस्वीर, भड़के यूजर्स, कहा- हिंदू धर्म का अपमान मत करो (Sooraj Pancholi Touches Shoes And Then Holds Frame Of Lord Ganesha, Netizens SLAM Actor, Say- You Are Insulting The Hindu Religion)

जिया खान की मौत (Jiah Khan Death Case) के मामले में एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को सीबीआई की विशेष अदालत ने बरी कर दिया है. सूरज पंचोली पर जिया खान की मां राबिया खान ने उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. लेकिन 10 साल बाद आखिरकार कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. इस बात से ज़ाहिर है पंचोली फैमिली बेहद खुश हैं. अपनी खुशी जाहिर करने के लिए पहले उन्होंने मिठाई बंटवाई और कल सूरज पंचोली बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक (Sooraj Pancholi visited Siddhivinayak Temple) पहुंचे थे. लेकिन इस बीच उन्होंने ऐसी हरकत कर दी कि उन्हें जमकर ट्रोल (Netizens SLAM Sooraj Pancholi) किया जा रहा है और यूजर्स उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.

सूरज पंचोली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें सूरज पंचोली सिद्धिविनायक मंदिर में दिखाई दे रहे हैं, जहाँ उन्होंने गणपति बप्पा के सामने मत्था टेका और भगवान को थैंक यू कहा. लेकिन वहां उनसे कुछ ऐसा हो गया कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर घेरने लगे हैं.

दरअसल सिद्धिविनायक के दर्शन करने के बाद सूरज पंचोली जब मंदिर से बाहर आए तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और सूरज पंचोली ने भी पैपराजी को जमकर पोज़ दिए. उन्होंने भगवान गणेश की तस्वीर हाथ में पकड़ रखी थी. इस दौरान वे अचानक अपने जूते उठाकर एक तरफ से दूसरी तरफ रखते हैं और फिर उसी हाथ से फिर गणेश जी की फोटो पकड़ लेते हैं. जब यूजर्स ने ये देखा तो वे सूरज पर भड़क गए और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाने लगे.

एक यूजर ने लिखा, 'जूते टच करके फिर भगवान की फोटो टच किया. ऐसे लोग मंदिर क्यों जाते हैं जब कुछ पता ही नहीं है.' वहीं एक ने कहा, 'तुमने हिंदू धर्म का अपमान किया है. पहले उसने जूते पकड़े और फिर भगवान की तस्वीर को छुआ.' एक यूजर ने लिखा, 'वह अपने जूते पकड़ते हैं और फिर फोटो को छूते हैं.' इस तरह सूरज पंचोली को इस हरकत के लिए खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है.

बता दें कि जब जिया खान ने सुसाइड किया था, उस वक्त सूरज पंचोली और जिया खान रिश्ते में थे. ऐसे में एक्ट्रेस की मां ने सूरज पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. जिया खान की खुदकुशी मामले में 2019 में मुकदमा शुरू हुआ और 20 अप्रैल 2023 को सुनवाई पूरी हुई. और आखिरकार 10 साल बाद सूरज पंचोली को इस मामले में निर्दोष करार दिया गया.

Share this article