Close

Inside Photos Of Kapil Sharma’s Son Trishaan’s Birthday Party: स्पाइडर मैन थीम, 2 टायर केक और क्यूटनेस ओवरलोडेड से सजी कपिल शर्मा के बेटे तृषान की बर्थडे पार्टी, देखें तस्वीरें (Spider-Man-Themed Celebrations, 2-Tiered Cake And Lots of Cuteness)

मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के बेटे तृषान 1 फरवरी को 3 साल के हो गए हैं. कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में बेटे तृषान की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं.

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने अपने बेटे त्रिशान के बर्थडे पार्टी की थीम स्पाइडर मैन पर प्लान की थी.

त्रिशान के बर्थडे पार्टी की तस्वीरों और वीडियोज़ में कपिल और गिन्नी की बेटी अनायरा वाइट कॉलर वाली रेड कलर के फ्रॉक में बेहद प्यारी लग रही है, जबकि बर्थडे बॉय स्पाइडर मैन आउटफिट में स्पॉट हुए.

शेयर की गई बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज में कपिल शर्मा की वाइफ रेड कलर की ड्रेस पहने हुए बहुत प्यारी लग रही हैं.

जबकि कपिल ब्लू कलर की हाफ स्लीव शर्ट और बेज कलर की पेंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

इन तस्वीरों में कपल अपने दोनों बच्चों के साथ स्पाइडर मैन की थीम वाला 2 टायर केक काटते हुए नज़र आ रहे हैं.

पार्टी में अलग-अलग थीम के गेम्स भी थे, जिन्हें बच्चे, अनायरा और त्रिशान एंजॉय करते हुए नज़र आ रहे है.

सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के बेटे की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Share this article