टीवी शो भाबीजी घर पर हैं काफ़ी पॉप्युलर शो है और इसके सारे कैरेक्टर्स को लोग उनके किरदार के नाम से ज़्यादा पहचानते हैं, फिर चाहे वो विभूति हों या अंगूरी भाभी. शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद इस रोल को एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बड़ी खूबी से निभाया.
लेकिन एक्ट्रेस तब और चर्चा में आईं जब उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरें बाहर आने लगीं और फिर उन्होंने अपनी 19 साल की शादी को ख़त्म करने का फ़ैसला लिया.
हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ वक्त कोयंबटूर में सद्गुरू के आश्रम में एकांतवास में बिताया. उन्होंने ध्यान और योग किया. शिव की आराधना और तांडव भी करती दिखीं वो.
उन्होंने अपने इस आध्यात्मिक टूर के बारे में अनुभव शेयर किया. शुभांगी ने कहा- दूर जाकर एक योग केंद्र में एक दिन बिताने से एक अनोखी शांति मिल. आश्रम एक शांत स्थान के रूप में कार्य करता है, जो मुझे ध्यान करने, योग का अभ्यास करने और ध्यानलिंग के हरे-भरे वातावरण के बीच घूमने की अनुमति देता है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2pPFuyvqHi/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
एक्ट्रेस ने आगे कहा, आध्यात्मिक माहौल और सकारात्मक ऊर्जा ने मेरी आत्मा पर बहुत अच्छा प्रभाव छोड़ा है. वहां बिताए गए अपने समय के बारे में सोचते हुए, मैं आत्म-खोज के क्षणों के लिए बहुत आभारी हूं. यह साहसिक कार्य हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखेगा.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने साउथ के लोकल फ़ूड का भी आनंद लिया. शुभांगी ने साल 2003 में डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े पीयूष से लव मैरिज की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसे वो को-पैरेंटिंग कर रहे हैं.