मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिनः अ बिलियन ड्रीम का प्रीमियर मुंबई में हुआ जहां इंडियन क्रिकेट टीम के साथ बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन की फिल्म में देखने के लिए. इस मौक़े पर सचिन का पूरा परिवार उनकी पत्नी अंजली, भाई अजित के साथ उनके दोनों बच्चे अर्जुन और सारा भी मौजूद रहे. फिल्म की दो स्क्रीनिंग रखी गई. पहली स्क्रीनिंग शाम 4.30 बजे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रखी गई थी, जबकि दूसरी स्क्रीनिंग थी शाम 7.30 बजे सचिन के बॉलीवुड और बिज़नेस वर्ल्ड से जुड़े फ्रेंड्स के लिए. मुकेश अंबानी से लेकर बिग बी, आमिर खान और शाहरुख खान तक हर कोई पहुंचा सचिन को बधाई देने. सचिनः अ बिलियन ड्रीम 26 मई को रिलीज़ होगी. देखें पिक्चर्स.
विराट कोहली पहुंचे अनुष्का शर्मा के साथ.
आशा भोसले ने भी देखी सचिन की फिल्म. सचिन ने आशा ताई के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
रणवीर सिंह भी सचिन के साथ पिक्चर्स खिंचवाते और मस्ती करते नज़र आए.
महेंद्र सिंह धोनी के साथ पूरी इंडियन क्रिकेट टीम ने देखी सचिन की फिल्म. शिखर धवन अपने बेटे के साथ पहुंचे थे फिल्म देखने.