Close

बेहद आलीशान है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का डुप्लेक्स घर, घर का हर कोना कहता है मुहब्बत की कहानी, देखें एक्टर के घर की इनसाइड तस्वीरें (Step Inside Shahid Kapoor And Mira Rajput’s Luxurious House, Which Is  Perfect Blend Of Art, Elegance And Warmth)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल में से एक सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) कपूर ने साल 2018 में मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान अपॉर्टमेंट बुक (Shahid Kapoor House) किया. इससे पहले कपल जुहू स्थित थ्री बेडरूम  अपार्टमेंट में रहते थे, लेकिन शादी के बाद जब मीरा प्रेग्नेंट हुईं तो उन्हें लगा कि उन्हें अब बड़े घर की जरूरत होगी. इसके बाद उन्होंने वर्ली में ये घर खरीदा, जिसमें वो कुछ साल पहले ही शिफ्ट भी हुए हैं.

T

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का ये आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट वर्ली के 'थ्री सिक्सटी वेस्ट' टावर में है. 10000 स्क्वायर फीट बड़े इस 4 बेडरूम अपार्टमेंट की कीमत ₹58 करोड़ है और अंदर से उनका ये घर इतना आलीशान लगता है कि घर के हर कोने की तस्वीर आपको हैरान कर देगी. 

मीरा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था और अपने घर का इनसाइड नजारा भी दिखाया, जिसके बाद से उनका लग्जरियस घर चर्चा में बना हुआ है. फैमिली स्पेस से लेकर एंटरटेनमेंट, वर्क, प्ले एरिया उनके इस घर में वो सारी सुविधाएं हैं जो लग्जरी लाइफ के लिए जरूरी हैं. 

उनके इस सी-फेस‍िंग फ्लैट में नेचुरल लाइट, खूबसूरत आर्टवर्क और स्टाइलिश लेकिन आरामदायक इंटीरियर का परफेक्ट बैलेंस नजर आता है. मीरा आर्ट लवर हैं. उन्होंने अपने घर को दुनियाभर के आर्ट पीसेस से सजाया है. एंट्रेंस लॉबी में राधाकृष्णन की एक मूर्ति, डाइनिंग एरिया में युवान बोथिसत्वर की कलर-चेंजिंग आर्ट और सुबोध केरकर का पसंदीदा आर्ट पीस उनके होम डेकोर को क्लासी लुक देता है.

ऊपरी फ्लोर में एक ग्लैम रूम, मेहमानों के लिए कंफर्टेबल गेस्ट रूम, होम थिएटर और लाउंज, शाहिद का डीजे सेटअप, ओपन-एयर जिम, मिनी पैंट्री और ऑफिस स्पेस बनाया गया है, जिससे वर्क और पर्सनल लाइफ को आसानी से मैनेज किया जा सके.

शाहिद और मीरा को अपने दोस्तों और परिवार के साथ क्रिकेट स्क्रीनिंग, मूवी नाइट्स और पिकलबॉल मैच एंजॉय करना पसंद है. इसलिए उन्होंने घर ने फैमिली गैदरिंग और पार्टीज़ के लिए भी परफेक्ट स्‍पेस क्रिएट की है. 

शाहिद और मीरा के घर की आलीशान तस्वीरें देखकर फैंस हैरान हैं और इतना लक्जरियस घर होने पर एक्टर को बधाई दे रहे हैं.

Photo Courtesy: Mira Kapoor and @archdigestindia

Share this article