Close

‘सुधर जाओ, नहीं तो सुधार दिए जाओगे…’ महादेव सट्टेबाज़ी ऐप मामले से जुड़े बॉलीवुड स्टार्स को कंगना रनौत ने दी चेतावनी (‘Sudhar Jao Nahi Toh Sudhar Diye Jaoge’,  Kangana Ranaut Warns  Celebs Linked To Mahadev Betting App Scandal)

बॉलीवुड और देश से जुड़ी कोई ख़बर हो तो कंगना अपनी बेबाक़ राय देने से पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में एक ऐसा ही सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जिससे अभी हैरान है. ये है महादेव बेटिंग ऐप, जिसमें कई बड़े-बड़े स्टार्स का नाम सामने आया है. कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक न्यूज़ शेयर की है और उसके साथ ही इस मामले से जुड़े सेलेब्स को चेतावनी भी दी है.

कंगना ने जो न्यूज़ शेयर की है उसके मुताबिक़ 34 सेलेब्स इसमें इन्वॉल्व हैं. कंगना ने लिखा है कि पिछले एक साल के भीतर ये एंडोर्समेंट मेरे पास 6 बार आया. हर बार ये लोग नए ऑफर के साथ अमाउंट में कुछ करोड़ रुपए बढ़ा देते थे ताकि मैं हां बोल दूं. लेकिन मैंने हर बार ना कहा. देखिए, ईमानदारी अब सिर्फ आपके विवेक के लिए नहीं है. ये नया भारत है, सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे.

दरअसल ये कहने को तो एक गेमिंग ऐप है लेकिन आरोप है कि इसमें अवैध रूप से सट्टेबाज़ी की जाती थी. ये दुबई बेस्ड कंपनी है जिसे सौरभ और रवि उप्पल चलाते हैं. इसमें बैडमिंटन, क्रिकेट, पोकर, फुटबॉल और चेस जैसे कई गेम शामिल हैं. बता दें दुबई में सट्टेबाज़ी लीगल है जबकि भारत में ये अवैध है.

इस मामले में सबसे पहले रणबीर कपूर का नाम सामने आया था. उन पर ऐप को प्रमोट करने का आरोप है. रणबीर के लॉयर ने ईडी के सामने पेश होने के लिए एक हफ़्ते का वक्त मांगा था. रणबीर के अलावा इसमें श्रद्धा कपूर, हुमा क़ुरैशी, हिना खान, टाइगर श्रॉफ़, सोनाक्षी सिन्हा और कपिल शर्मा का नाम आया है. ये तमाम सितारे इस मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में और पिछले साल सितंबर में कंपनी की सक्सेस पार्टी में भी शामिल हुए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ यह भी बताया जा रहा है कि रणबीर को बतौर आरोपी नहीं बल्कि इस ऐप से जुड़ी चीज़ों को समझने के लिए बुलाया गया है.

Share this article