Close

झेला डिप्रेशन का दर्द, 40 साल की उम्र में मिला मां बनने का सुख, जानें अनीता हसनंदानी से जुड़ी दिलचस्प बातें (Suffered Depression, Became Mother at the Age of 40, Know Interesting Things About Anita Hassanandani)

टीवी की पॉपुलर 'नागिन' अनिता हसनंदानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. साउथ फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत अनिता हसनंदानी टीवी, बॉलीवुड और साउथ में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. बेशक आज अनिता हसनंदानी का नाम टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए कतई आसान नहीं था. काम न मिलने के चलते वो डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर वो इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं. डिप्रेशन का दर्द झेलने से लेकर 40 की उम्र में मां बनने तक, आइए जानते हैं अनिता हसनंदानी से जुड़ी दिलचस्प बातें...

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

42 वर्षीय अनीता हसनंदानी छोटे पर्दे का बड़ा नाम तो हैं ही, लेकिन उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगू, कन्नड़, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. वैसे तो कम उम्र से ही अनिता हसनंदानी का रुझान एक्टिंग की तरफ था, लेकिन उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत थी, उसके बाद उन्होंने साल 2001 में तेलुगू फिल्म 'नुव्वु नेनू' से एक्टिंग में डेब्यू किया. यह भी पढ़ें: सक्सेस, प्यार में धोखा, शराब की लत… ने बदल दी थी ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ की ‘गुंजन’ रूपल त्यागी की ज़िंदगी, एक्ट्रेस ने सालों बाद बयां किया दर्द (Success, Heartbreak, Alcoholism…’Sapne Suhane Ladakpan Ke’ Actress Roopal Tyagi’s Pain Spilled After Years)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

हालांकि अनीता को सही मायनों में दर्शकों के बीच पहचान छोटे पर्दे पर काम करके मिली. उन्होंने 'कभी सौतन कभी सहेली नाम' के सीरियल से टीवी पर डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से' और 'ये है मोहब्बतें' में देखा जा चुका है. टीवी के अलावा एक्ट्रेस को 'रागिनी एमएमएस 2', 'हीरो', 'कुछ तो है' और 'कृष्णा कॉटेज' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

वैसे अनीता हसनंदानी को अपने करियर के शुरुआती दौर में कुछ खास सफलता नहीं मिली थी. उन्हें टीवी और फिल्मों के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. काफी कोशिशों के बाद भी काम न मिलने पर एक्ट्रेस डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं और काफी समय तक उन्होंने डिप्रेशन का दर्द झेला, लेकिन जब उनकी मुलाकात एकता कपूर से हुई तो उनके करियर की गाड़ी दौड़ पड़ी.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अनीता के लिए एकता कपूर काफी लकी साबित हुईं, क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस को 'कभी सौतन कभी सहेली' में काम करने का मौका दिया, जिसकी बदौलत अनीता की किस्मत देखते ही देखते बदल गई और वो घर-घर में पॉपुलर हो गईं. इसके बाद उन्हें एकता के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन' में भी देखा गया. इन सीरियल्स की बदौलत अनीता घर-घर में फेमस हो गईं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अनीता हसनंदानी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. बताया जाता है कि साल 2005-06 में एजाज खान के साथ उनके अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. एजाज से ब्रेकअप के बाद साल 2013 में अनीता ने बिज़नेसमैन रोहित रेड्डी संग शादी कर ली. यह भी पढ़ें: दिशा वकानी से लेकर मोहिना कुमारी तक, इन अभिनेत्रियों में अचानक ही छोड़ दिया अपना एक्टिंग करियर (From Disha Vakani to Mohena Kumari, These Actresses Suddenly Left Their Acting Career)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शादी के करीब 7 साल बाद अनीता प्रेग्नेंट हुईं और 40 साल की उम्र में उन्हें मां बनने का सुख मिला. 9 फरवरी 2021 को अनीता ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने आरव रेड्डी रखा है. वो अक्सर अपने बेटे और पति के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

Share this article