दरअसल, इन दिनों सुहाना खान की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ पार्टी करती दिख रही हैं. इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि सुहाना अपने दोस्तों के साथ डिनर डेट एन्जॉय कर रही हैं. इस तस्वीर में सुहाना खान के अलावा यश बिरला की बेटी श्लोका बिरला, गोदरेज समूह की तान्या दुबाश के छोटे बेटे अजार दुबाश और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा साथ नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि सुहाना के बड़े भाई आर्यन खान और अगस्त्य की बड़ी बहन नव्या नवेली काफ़ी अच्छे दोस्त हैं. दोनों कॉलेज में भी साथ थे और दोनों एक-दूसरे के साथ अक्सर मौज-मस्ती करते दिखाई देते हैं. इन दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: अपने सौतेले भाई अर्जुन कपूर से मिलने पहुंचीं जाह्नवी और खुशी
Link Copied
