Link Copied
बेबी को बेस पसंद है… देखिए सुल्तान का पहला गाना
सलमान खान ने टि्वटर पर शेयर किया है अपनी फिल्म सुल्तान का पहला गाना. उन्होंने टि्वटर पर लिखा है,
Dekho sultan ka pehla song. #BabyKoBassPasandHai.
वैसे इससे पहले भी सलमान सुल्तान का प्रमोशन टि्वटर के ज़रिए करते आ रहे हैं. बात करें अगर इस गाने की, तो ये सॉन्ग काफ़ी इंट्रेस्टिंग है, जिसमें सलमान खान और अनुष्का शर्मा की हल्की से नोंक-झोंक नज़र आ रही है. दोनों ने ही जमकर डांस किया है. वैसे इस एनर्जेटिक और पेपी सॉन्ग को गाया है बादशाह, विशाल ददलानी और शालमाली खोलगाडे ने. आप भी एंजॉय करें इस गाने को.
https://youtu.be/aWMTj-rejvc