Close

सुल्तान का टीज़र रिलीज़… दमदार लग रहे हैं सलमान खान

पहलवान सुल्तान अली खान की बायोपिक सुल्तान का फर्स्ट टीज़र आउट हो गया है. 1 मिनट 25 सेकंड का ये टीज़र काफ़ी दमदार है. खुले अखाड़े में पहलवान सलमान ने अपने सामने वाले पहलवान को आसानी से उठाकर पटक दिया. बैंकगाउंड म्यूज़िक भी धमाकेदार है. प्रोमो में हरियाणा का शेर, हरियाणा की शान, हरियाणा की जान सुल्तान अली खान इन लाइन्स पर सलमान की एंट्री भी देखने लायक है. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें इस टीज़र में जगह नहीं मिली है. अनुष्का की पहलवानी देखने के लिए उनके टीज़र का इंतज़ार करना होगा, तब तक आप एंजॉय करें सुल्तान सलमान का ये दमदार अंदाज़. https://youtu.be/vU6A1jpe5k8

Share this article