चलिए आज हम आपको बताते हैं 4 इंग्रीडिएंट से बनने वाली ओरियो आइस क्रीम बनाने की आसान विधि

सामग्री :
- 2 कप व्हिपिंग क्रीम
- 1 टेबलस्पून वेनीला एसेंस
- 1 कैन कंडेंस्ड मिल्क
- 1 पैकेट ओरियो बिस्किट (पीसकर पाउडर बना लें)
विधि:
- बाउल में व्हिपिंग क्रीम, वेनीला एसेंस और कंडेंस्ड मिल्क को मिक्स करके फ्लफी होने तक बीट कर लें.
- क्रश किया ओरियो बिस्किट डालकर मिक्स कर लें.
- एल्युमिनियम कंटेनर में डालें और एल्युमिनियम फॉयल से कवर कर दें.
- फ्रीज़र में 6-7 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied