22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुई दिल दहला देने वाली अमानवीय पूर्ण घटना से पूरा देश आहत है.. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी आहत पूर्ण भावनाओं को व्यक्त कर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं और सरकार से इस कायरतापूर्ण घटना का बदला लेने की मांग कर रहे है. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) आतंकी हमले पर रिएक्शन दिया है.

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एक इवेंट में शामिल हुए. इवेंट के दौरान एक्टर ने मीडिया से बात की. बातचीत के दौरान एक्टर ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सुनील शेट्टी ने कश्मीर के बारे में ऐसी बात की दिल छू लेने वाली बात की, पढ़ने और सुनने के बाद आपको भी अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा. और सुनील शेट्टी का ये स्टेटमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

मीडिया से बात करते हुए सुनील शेट्टी बोले- हम भारतीयों के लिए मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है. सर्वशक्तिमान सब कुछ देखेगा और उसका जवाब भी देगा. इस समय हम भारतीयों को एकजुट रहने की जरूरत है. हम लोगों को उनके जाल में नहीं फंसना चाहिए जो डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. बल्कि हमें एकजुट रहना चाहिए. उन लोगों को दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, कश्मीर हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा. इस प्रयास में राजनेता, सेना और सब लोग एक साथ हैं.

सुनील शेट्टी ने ये भी कहा कि हम लोगों को अगला काम ये करना चाहिए कि आज से हमारी अगली छुट्टी जो होगी, वो कश्मीर में ही होगी. और कही नहीं. उन लोगों को दिखाना है कि हमें किसी का डर नहीं है.

एक्टर ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. और सोशल मीडिया यूजर्स भी सपोर्ट कर रहे हैं. बता दें कि सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' के मेकर्स ने भी ये ऐलान किया था कि ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी. ये फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.