Close

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल खंडाला में इस दिन लेंगे सात फेरे, जानिए शादी से जुड़ी सारी डिटेल्स (Suniel Shetty’s Daughter Athiya Shetty And Cricketer KL Rahul To Tie The Knot On THIS Date In Khandala, Details Here)

बॉलीवुड के गलियारों से गुड न्यूज़ आई है. करीबी सूत्रों से पता चला है कि बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल इसी साल जनवरी के चौथे सप्ताह में सात फेरे लेने वाले हैं. साथ ही ये भी पता चला है कि आथिया शेट्टी और केएल राहुल की ग्रैंड शादी के फंक्शन एक्टर के खंडाला स्थित बंगले में होंगे.

नए साल की शुरुआत में बॉलीवुड से अच्छी खबर आई है. ये अच्छी खबर है एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. काफी समय से सोशल मीडिया पर लवबर्ड की शादी की अफवाहें उड़ रही थी.

फाइनली अब ये पता चल गया है कि सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बड़ी बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल इसी साल जनवरी के आखिरी सप्ताह में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

हालांकि अभी तक लव बर्ड की फैमिली की तरफ से अभी तक शादी की ऑफिसियल डेट अनाउंस नहीं हुई.  लेकिन IndiaToday.in के सूत्रों से पता चला है कि शादी की रस्में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक होंगी. लेकिन अभी तक न तो अथिया शेट्टी की फैमिली की तरफ से कोई बयान आया है और न ही केएल राहुल के परिवार ने शादी की तारीख के बारे में कुछ कहा है. पर अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगता सा दिखाई दे रहा है.

करीबी सूत्रों के अनुसार, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनिक शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होंगी, वहां पर लव् बर्ड की शादी की सभी रस्में 21 जनवरी से 23 जनवरी अदा होंगी. तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में 21-22 जनवरी को हल्दी-मेहंदी और संगीत के फंक्शन होंगे और 23 जनवरी को अथिया और राहुल सात फेरे लेंगे.

हालांकि दोनों फैमिली ने शादी के बारे में चुप्पी साध रखी है. लेकिन करीबी सूत्रों के ये भी पता चला है कि दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां चल रही हैं. शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट बन चुकी है. इस गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े सेलिब्रिटी का नाम शामिल हैं.

Share this article