Close

घोड़े भी देखेंगे कपिल शर्मा का शो!

कपिल शर्मा के शो का प्रोमो रिलीज़ हो चुका है और काफ़ी पसंद भी किया जा रहा है. अब इतनी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं कपिल तो प्रमोशन तो बनता ही है ना. स़िर्फ कपिल ही नहीं, बल्कि उनकी पूरी टीम शो के प्रमोशन में जुटी है. अब, गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर को ही ले लीजिए. इंसानों को छोड़कर सुनील पहुंच गए अस्तबल और वहां एक घोड़े से पूछने लगे सवाल कि वो शो देखेगा या नहीं, इस वीडियो में घोड़ा भी सिर हिला कर हां कहता नज़र आ रहा है. कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुनील का ये मज़ेदार वीडियो शेयर किया है. आप भी देखिए ये वीडियो. https://youtu.be/81s1AjrGrGU

Share this article