Link Copied
कितना भव्य है सनी लियोनी के अमेरिका का बंगला, देखिए पिक्स (Sunny Leone And Daniel Weber’s Los Angeles Bungalow, See PIcs)
सनी लियोनी (Sunny Leone) और उनके पति (Husband) डेनियल वेबर (Daniel Weber) सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं. करियर के शुरुआती दिनों में संघर्ष करने के बाद अब सनी व उनके पति अच्छी तरह स्थापित हो चुके हैं. आज उनके पास धन-दौलत, शोहरत और संपत्ति सबकुछ है. ऐसी ही एक संपत्ति है सनी और डेनियर का अमेरिका के लॉस एंजिलस (Los Angeles) वाला बंगला (Bungalow). 10 एकड़ में फैला हुआ यह बंगला इतना ख़ूबसूरत और आलिशान है कि इससे नज़रें हटाना बहुत मुश्क़िल है. आप भी देखिए सनी और डेनियल का आलिशान बंगला.
यह बंगला सुप्रसिद्ध बेवरली हिल्स से मात्र 30 मिनट की दूरी पर स्थित है. इस बंगलो के बारे में बात करते हुए सनी के पति डेनियल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सनी और मैं काफ़ी दिनों से यह घर ख़रीदना चाहते थे और आख़िरकार हमने यह ले ही लिया है. घर के सजावट की सारी चीज़ें हमने इटली से ख़रीदी है. यह घर हमारे व्यक्तित्व और पसंद को रिफ्लेक्ट करता है. घर के लिए हमने दुनियाभर से शॉपिंग की है.
सनी और डेनियल के बंगले के प्रवेशद्वार पर गणपति की भव्य मूर्ति है.
गणपति के अवसर के मीडिया से बात करते हुए सनी लियोनी ने कहा, कि हमें इस त्यौहार के बारे में ज़्यादा नहीं पता, लेकिन इस पावन अवसर पर हम मुंबई के अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं. मैं अपने सभी फैन्स को गणपति की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं.
ये भी पढ़ेंः मूवी रिव्यू- मनमर्ज़ियां, लव सोनिया, मित्रों… (Movie Review- Manmarziyaan, Love Soniya, Mitron…)