बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी कल कल यानी 13 मई को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर बॉलीवुड में आने वाली सनी लियोनी ने अब बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो अपने पति डेनियल वेबर के साथ रोमांटिक होती नज़र आ रही हैं.
सनी लियोनी और डेनियल वेबर की शादी को 11 साल हो चुके हैं, लेकिन दोनों आज भी एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. शायद यही वजह है कि डेनियल ने सनी के बर्थडे को बेहद स्पेशल तरीके से मनाया और स्पेशल पार्टी होस्ट की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
सनी लियोनी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
सनी नए बर्थडे पार्टी की कलर थीम ब्लैक रखी गई थी. बर्थडे के लिए सनी ने ब्लैक शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहना था, जिसमें वो स्टनिंग और गॉर्जियस लग रही हैं.
इस दौरान सनी ने अपने हसबैंड पर खूब प्यार लुटाया. इस तस्वीर में सनी अपने पति को लिपलॉक करती नजर आ रही हैं. पार्टी में दोनों ने जमकर रोमांटिक पोज दिए. फैंस को दोनों का ये रोमांटिक अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है और वे उन्हें कमेंट बॉक्स में इस कपल पर खूब प्यार भी बरसा रहे हैं.
पार्टी में सनी और डेनियल एक दूसरे संग रोमांटिक डांस भी किया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में पति को थैंक यू कहते हुए लिखा- थैंक्यू माई लव मेरे लिए बेस्ट बर्थडे पार्टी होस्ट करने के लिए.
बर्थडे पार्टी में कपल के कई फ्रेंड्स को भी इन्वाइट किया गया कि और तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी ने पार्टी में कितना एन्जॉय किया.
सनी लियोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन कई इन तस्वीरों पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस को ख़ासकर सनी और डेनियल की रोमांटिक केमिस्ट्री पर खूब प्यार आ रहा है.