Close

जेलर की सक्सेस के बीच सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे बद्रीनाथ धाम, पूजा-अर्चना के साथ किए बाबा बद्रीविशाल के दर्शन, शाम की आरती में भी हुए शामिल, एक्टर की एक झलक के लिए उत्सुक दिखे फैन्स (Superstar Rajinikanth Visits Badrinath Dham After Jailer’s Massive Success)

सुपरस्टार रजनीकांत का फ़ैन भला कौन नहीं. रजनीकांत की फ़िल्म जेलर सिर्फ़ तीन दिनों के भीतर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. इसी बीच रजनीकांत शनिवार को पहुंचे बद्रीनाथ धाम. वो कार से वहां गए, लेकिन ख़राब मौसम और अवरुद्ध रास्तों के चलते वो शाम तक पहुंच सके.

एक्टर ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए. पूजा-अर्चना की और शाम की स्वर्ण आरती में भी वो शामिल हुए. रजनीकांत को मंदिर समिति की ओर से तुलसीमाला और प्रसाद भेंट किया गया. एक्टर ने बताया की उन्होंने देश की तरक़्क़ी और जनमानस की सुख-समृद्धि की कामना की है. बताया जा रहा है कि वो चार धाम की यात्रा पर हैं और बद्रीनाथ के बाद वो केदारनाथ भी जाएंगे.

रजनीकांत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. एक्टर मंदिर में तक़रीबन पंद्रह मिनट तक रुके, उन्होंने रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भेंट की. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त तक एक्टर उत्तराखंड में ही रुकेंगे.

https://twitter.com/vlkas_pr0nam0/status/1690579727726120960?s=21&t=9gENyYMr2MUkNXS7R2lGbA
Video Credit: Twitter/PTI

इन सबके बीच फ़ैन्स की काफ़ी भीड़ मंदिर के बाहर दिखाई दी, लोग उनकी एक झलक पाने और फोटो खिंचवाने को उत्सुक दिखे. एक्टर ने उन्हें हाथ हिलाकर ग्रीट किया. सिंहद्वार पर एक्टर ने फ़ैन्स के साथ पिक्चर्स भी क्लिक करवाई. कई प्रशंसकों ने तो उनके पैर भी छुए.

Share this article