Close

ऋतिक रोशन के स्टंटमैन को देखकर फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, लोग बोले- लग रहा है सुशांत सिंह राजपूत इज़ बैक! (Sushant Singh Rajput Fans Get Emotional After Seeing Hrithik Roshan’s Stuntman, Fans Say, He Is Late Actor’s Doppelganger)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया को अलविदा कहे ढाई साल से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन लोग चाहकर भी सुशांत सिंह को अब तक भुला नहीं पाए हैं और आए दिन उन्हें याद करते रहते हैं. अब नेटीजन्स ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देख लिया है उन्हें एक बार फिर सुशांत याद आने लगे हैं.

दरअसल फिलहाल सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें ऋतिक के साथ उनके स्टंटमैन भी नज़र आ रहे हैं. ये थ्रोबैक तस्वीर ऋतिक की फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) के सेट की है, जिसमें ऋतिक मंसूर अली खान (Hritik Roshan's stuntman Mansoor Ali) नाम के स्टंटमैन के साथ पोज देते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस शॉक्ड हो गए हैं. उन्हें मंसूर हू-ब-हू सुशांत की तरह लग रहे हैं जिसे देखने के बाद उन्हें एक बार फिर दिवंगत एक्टर की याद आने लगी है और वो कमेंट करके सुशांत को याद कर रहे हैं.

इस तस्वीर में मंसूर हू-ब-हू सुशांत की तरह दिख रहे हैं जिसे देखने के बाद सुशांत के फैंस को भरोसा नहीं हो रहा कि उनके फेवरेट एक्टर जैसा भी कोई और लग सकता है. फैंस अब 'सुशांत सिंह राजपूत इज़ बैक' लिखकर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर रहे हैं.

इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'ये तो बिल्कुल सुशांत सिंह राजपूत की तरह लग रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है ऋतिक रौशन सुशांत के साथ पोज दे रहे हैं.' वहीं इसी तरह से कमेंट इस फोटो पर सुशांत के फैंस कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत तक इस दुनिया में नहीं हैं.

दरअसल ये तस्वीर मंसूर ने पिछले महीने ऋतिक रोशन को बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे भाई ऋतिक रोशन. आप साफ दिल वाले सुपर स्टार हैं, इतने जमीन से जुड़े और इतने विनम्र, इतने केयरिंग, इतने प्यार करने वाले इंसान. आप हमेशा दूसरों के टैलेंट की सराहना और सम्मान करते हैं . साथ ही एक सुपर फ्रेंडली इंसान भी हैं.' ये फोटो शेयर किए हुए एक महीने से ज़्यादा हो गया है लेकिन अब जाकर ये तस्वीर वायरल हो रही है.

बता दें सुशांत सिंह राजपूत का निधन साल 2020 में हो गया था. आज भी एक्टर के फैंस उन्हें भुला नहीं पाए हैं और उन्हें याद करके इमोशनल होते हैं.

Share this article