सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन सुशांत की फैमिली, फ्रेंड्स और उनके फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए न्याय मांगते नजर आते हैं. वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए बॉलीवुड को दोषी मानते हैं. सुशांत के लिए न्याय मांगने के लिए लगातार उनके फैन्स बॉलीवुड फिल्मों पर निशाना साध रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर बायकॉट कर रहे हैं, जिसका असर फिल्मों पर दिख भी रहा है और एक के बाद एक कई बड़ी फ़िल्में फ्लॉप हो रही हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) रिलीज़ हो चुकी है. हालांकि फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं और फिल्म की ओपनिंग भी अच्छी रही है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की लगातार मांग कर रहे हैं. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन मीतू सिंह (Sushant's sister Meetu Singh) ने भी 'ब्रह्मास्त्र' पर निशाना साधा है और इस फिल्म के बहाने पूरे बॉलीवुड को बददुआ देते हुए लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत का 'ब्रह्मास्त्र'' बॉलीवुड को बर्बाद कर देगा.
काफी लंबे समय बाद सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है. बिना किसी का नाम लिए सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "सुशांत का ब्रह्मास्त्र इस बॉलीवुड को बर्बाद करने के लिए काफी है. बॉलीवुड हमेशा लोगों को डिकटेट करने की कोशिश की है, आपसी सम्मान और विनम्रता दिखाए बगैर."
मीतू ने आगे लिखा- ''हम ऐसे लोगों को अपने देश का चेहरा कैसे बना सकते हैं जो नैतिक मूल्यों में इतने समृद्ध हैं? ढोंग करके जनता का दिल जीतने की उनकी कोशिश बेकार हो चुकी है. केवल क्वालिटी और नैतिक मूल्य ही ऐसी चीज हैं जो प्रशंसा और सम्मान दिला सकते हैं."
मीतू सिंह के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स को एक बार फिर अपने सुशांत की याद आने लगी है और वे फिर से एक्टिव हो गए हैं. फैंस सुशांत की बहन के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं और लिख रहे हैं कि 'सुशांत सिंह राजपूत आप दुनिया पर राज कर रहे हो. यह इंडस्ट्री जल्द ही गिर जाएगी.'
बता दें कि मीतू सिंह से पहले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (filmmaker Vivek Agnihotri) ने भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर हाल ही में उन्हें याद किया था और फोटो शेयर कर लिखा था, "सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहा हूं. मैं उसी जगह पर हूं, जहां हम लोगों ने कई शामें साथ गुजारी थीं. यहां हम जिंदगी और कई मुद्दों पर बातचीत किया करते थे. हम शेखर कपूर की फिल्म ‘पानी’ को लेकर बातचीत करते थे. साथ ही, मध्यमवर्गीय और छोटे शहरों के लोगों के बॉलीवुड में स्ट्रगल पर चर्चा किया करते थे."