तीन साल पहले ठीक आज ही के दिन 14 जून को बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था. एक्टर के निधन की दुखद खबर से सारा देश सदमे में था. आज सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि है. एक्टर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को याद करते हुए सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है.
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित घर अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी. एक्टर के यूँ अचानक चले जाने से पूरा देश सदमे में था. आज एक्टर की तीसरी डेथ एनीवर्सरी है.
एक्टर की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर एक तरफ सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है. वहीं उनकी सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है.
आज यानी 14 जून को दिवंगत एक्टर की बहन श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई सुशांत सिंह के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए बहन श्वेता सिंह ने साथ में दिल को भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है.
श्वेता ने लिखा- लव यू भाई! आपकी इंटेलिजेंस को सैल्यूट. मैं तुम्हें हर एक पल में मिस करती हूँ., लेकिन मैं ये भी जानती हूँ कि तुम अब भी मेरा एक हिस्सा हो. तुम मेरी सांसों में हो. उनके द्वारा बताई गई कुछ बुक्स को शेयर कर रही हूँ. आइए हम भी उनका हिस्सा बनकर रहें #SushantIsAlive!
श्वेता ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वे कह रही हैं- आज सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि है, लेकिन मुझे इसे पुण्यतिथि कहना अच्छा नहीं लगता है. मुझे बुरा लगता है। इस पुण्यतिथि कहना मुझे ऐसा लगता है जैसे वह चला गया है. लेकिन वह नहीं गया है. उसने अपना भौतिक शरीर छोड़ा है लेकिन वह मेरे आसपास है और मैं उसे महसूस कर सकती हूं. मैं अभी उस दिन मैं अपने व्हाट्सएप मेसेजेस को देख रही थी और ऐसी बहुत सी बातें थीं जिन पर हम चर्चा कर रहे थे. वह मुझे सुझाव दे रहा था कि कौन सी किताबें पढ़नी हैं.
श्वेता ने वीडियो में ये भी कहा है, “अगर हम अपनी यादों में सुशांत को जिंदा रखना चाहते हैं, हम सच में उससे प्यार करते हैं, तो हमें उसको जीना होगा जो वह था. हमें उनके गुणों को अपने अंदर डेवलप करना होगा, उनकी दिल की अच्छाई को अपनाना होगा... मैं अपने छोटे भाई के लिए प्रार्थना करती हूं.