हाल ही में सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ लाइव सेशन होस्ट किया. इस इंटरेक्शन के दौरान एक्ट्रेस अपने चाहने वालों को अपनी सेहत का हाल बताया, साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग सीरीज आर्या 3 के बारे में भी फैंस को कई रोमांचक जानकारी दी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज़ आर्या 3 आने वाली है. जिसके चलते एक्ट्रेस चर्चा में हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव हुईं, जहाँ पर सुष्मिता सेन ने अपनी आगामी वेब सीरीज आर्या 3 के बारे में अपने देर सारी बातें कीं. और इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को अपना हेल्थ अपडेट भी दिया.
इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान उनके फैंस ने एक्ट्रेस से उनकी हेल्थ के बारे में पूछा. तो एक्ट्रेस ने जवाब में कहा- मेरी तबीयत एकदम ठीक है. भगवान की कृपा से मैं अच्छे से खाना खा रही हूँ.
एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज आर्या 3 के बारे में अपने फैंस को अपडेट दिया. एक्ट्रेस ने कहा- में भी बड़ी बेसब्री से आर्या 3 का इंतज़ार कर रही हूँ. मुझे ऐसा लगता है कि इस बार का सीजन बहुत शानदार होगा. इस वेब सीरीज के बारे में ऐसा बहुत कुछ जो आपको बताना चाहती हूँ. हेल्थ स्कैर से लेकर एक्शन तक- इसमें हमने बहुत कुछ किया है. उम्मीद करती हूं हर सीजन की तरह ये सीजन भी आपको बहुत पसंद आएगा.
इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन का वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैं आप लोगों को बहुत मिस करती हूँ... आप मेरी लाइफ में जो भी अच्छाई लेकर आए हैं उसके लिए मैं आपसे प्यार करती हूं... ALWAYS!!! #yourstruly #duggadugga.”
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था. एक्ट्रेस ने अपने पापा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए हार्ट अटैक के बारे में जानकारी दी थी.