सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हमेशा पॉजिटिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर पॉजिटिविटी पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. सुष्मिता अपनी फिटनेस (Sushmita Sen health update) का भी बहुत ख्याल रखती हैं और दिल खोलकर अपने मन की बात करती हैं. लेकिन इस सबके बावजूद सुष्मिता को हार्ट अटैक आने की न्यूज़ सुनकर उनके फैंस शॉक्ड हैं.
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर खुद ये न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की है और बताया है कि सुष्मिता ने बताया कि पिछले दिनों वो बेहद बुरे दौर से गुजरी हैं. उन्हें हार्ट अटैक (Sushmita Sen suffers heart attack) आया था, उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है.
सुष्मिता ने लिखा- "मेरे पापा कहा करते थे- अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो, और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा. जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी. मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था…एंजियोप्लास्टी हुई…स्टेंट भी लगाया गया. दिल अब सही सलामत है. और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने कन्फर्म किया है कि मेरा दिल सही मायने में बहुत बड़ा है. समय पर मदद के लिए लोगों का धन्यवाद… अच्छी खबर यह है कि सब ठीक है और मैं फिर से कुछ जीवन जीने के लिए तैयार हूं। मैं आप लोगों से बेहद प्यार करती हूं !!!!
सुष्मिता की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस उनके लिए चिंतित हो गये हैं और कमेंट करके उनके जल्द सेहतमंद होने के लिए दुआ कर रहे हैं. सेलेब्स भी कमेंट करके उनका हालचाल पूछ रहे हैं और उनके लिए प्यार भेज रहे हैं.