बता दें कि मौनी रॉय 'देवों के देव...' फेम महादेव यानी मोहित रैना को डेट कर रही हैं और उनसे शादी की प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन लगता है, मोहित ने मौनी का सपना तोड़ दिया है. मोहित रैना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. साथ ही मोहित ने इंटरव्यू में कहा कि वो सैटल होना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसकी कोई जल्दी नहीं है. मोहित ने हैरान होते हुए कहा कि पता नहीं, ऐसी अफवाहें कहां से आ जाती हैं. मोहित ने ये भी कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहते हैं. बता दें कि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में मोहित ने भी 2017 में अपनी शादी के संकेत दिए थे.
जानकारी के लिए बता दें कि मोहित और मौनी की प्रेम कहानी पॉप्युलर शो 'देवों के देव... महादेव' शुरू हुई थी. शो में मोहित रैना ने भगवान शिव और मौनी रॉय ने उनकी अर्धांगिनी सती को किरदार निभाया था.
हाल ही में मोहित रैना 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' सीरियल में नज़र आये थे और मौनी रॉय पॉप्युलर शो नागिन 2 में लीड रोल में नज़र आ रही हैं. हालांकि दोनों ने ही अपने अफेयर के बारे में कभी खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके अफेयर का ज़िक्र होता रहा. मौनी रॉय और मोहित रैना अपनी शादी के बारे में जब तक कुछ नहीं कहते, तब तक इस मुद्दे पर सस्पेंस बरकरार है.
Link Copied
