साल 2014 में दोनों ने अपने 14 साल पुराने रिश्ते को ख़त्म कर दिया था. लेकिन अच्छी बात ये थी कि दोनों के तलाक का असर इनकी दोस्ती पर नहीं पड़ा था. 10 जनवरी को जब ऋतिक ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी, तब सुज़ैन ने यहां पहुंच कर न सिर्फ़ उन्हें विश किया, बल्कि दोनों ने मिलकर मेहमानों का स्वागत भी किया. देखें तस्वीरें.
ऋतिक के बर्थडे पर सुज़ैन ने सोशल मीडिया पर ऋतिक के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें विश भी किया था.
https://www.instagram.com/p/BPEn2sSjbIy/?taken-by=suzkr&hl=hi
- प्रियंका सिंह
Link Copied
