बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी नन्ही बेटी राबिया की एक तस्वीर शेयर की हैं. साथ में एक्ट्रेस ने एक बहुत लम्बा-चौड़ा नोट लिखा है. भावुक कर देने वाले इस नोट को लिखते हुए स्वरा बहुत चिंतित लग रही हैं. अपनी चिंता को नोट में जाहिर करते हुए स्वरा ने लिखा है यदि उनकी बेटी गाजा में पैदा हुई होती तो क्या होता.
भावुक कर देने वाले इस नोट में स्वरा ने लिखा- हर नई मां को ये मालुम होगा कि वह कई घंटों तक अपने न्यूबॉर्न बेबी को सुकून, शांति और ख़ुशी के साथ निहार सकती हैं. मैं भी किसी से अलग नहीं हूँ.
मुझे विश्वास है कि पूरी दुनिया की मांओं की तरह जब हम अपने बच्चे की तरफ देखते है, तो जो फीलिंग आती है वो बहुत भयानक विचारों से प्रभावित होती है, जिन्हें नजर अंदाज करना मुश्किल होता है.
अपने नोट में आगे स्वरा ने लिखा- जब मैं अपनी बेटी राबिया के शांति से सोते हुए चेहरे को देखती हूं, तो सोचती हूं कि अगर वह गाजा में पैदा हुई होती तो मैं उसकी रक्षा कैसे करती. मैं प्रार्थना करती हूँ कि वह कभी भी ऐसी किसी स्थिति में न फंसे. साथ ही मैं ये भी सोच रही हूं कि वह किसके अच्छे आशीर्वाद के साथ पैदा हुई है. और गाजा के जन्मे बच्चे किस अभिशाप के साथ पैदा हुए हैं, जिन्हें हर रोज मारा जा रहा है.
अस्पतालों, राहतकेंद्रों और चर्चों में रह रहे बच्चों पर बिना किसी सजा के बमबारी करना और दुनिया की बड़ी-बड़ी सुपर पावर द्वारा दिया गया लाइसेंस इस बात का संकेत देता है कि हम किस अंधेरे और अन्यायपूर्ण समय में जी रहे हैं.
ईश्वर से प्रार्थना करना कि गाजा के बच्चों को और ज्यादा दर्द और मौत से बचाए. क्योंकि संसार उनकी रक्षा नहीं करेगा’. स्वरा भास्कर का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.