Close

बिना फेरे लिए, बिना निकाह पढ़े एक-दूजे के हुए स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, न्यूली वेड कपल की तस्वीरें वायरल (Swara Bhaskar marries Fahad Ahmad without Feras and without Nikah, Newly Wed couple’s wedding pics goes viral)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इन दिनों अपनी शादी को लेकर न्यूज़ में बनी हुई हैं. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने पॉलिटिशियन और एक्टिविस्ट फहाद अहमद (Fahad Ahmad) के साथ सेक्रेटली रजिस्टर्ड मैरेज की थी और पिछले महीने इसका खुलासा कर सबको हैरान कर दिया था. अब उन्होंने फहाद संग पूरे रीति रिवाज़ के साथ शादी रचाई Swara Bhaskar- Fahad Ahmad wedding)है, जिसकी तस्वीरें फिलहाल इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

स्वरा-फहाद ने 13 मार्च को अपने दोस्त और पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में दिल्ली में शादी रचा ली है. फहाद संग अपनी शादी की तस्वीरें स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जिसमें वो साउथ इंडियन दुल्हन के लुक में नज़र आ रही हैं.

हाथों में मेहंदी, लाल चूड़़ियां, नाक में नथ, माथा पट्टी और बालों में गजरा लगाए, मैरून और गोल्डन कलर की साड़ी और ज्वेलरी में दुल्हन बनीं स्वरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. स्वरा ने अपनी नानी के फार्म हाउस में शादी रचाई है.

स्वरा ने अपने पोस्ट में बताया कि वे तेलुगु ब्राइड बनी हैं और उनकी शादी में carnatic vocalist सुधा रघुरमन ने लाइव परफॉर्म किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपल ने बिना सात फेरे लिए और बिना निकाह पढ़े ही शादी की है. दोनों प्री वेडिंग सेरेमनीज़ हल्दी, मेहंदी और संगीत धूमधाम से करना चाहते थे, लेकिन शादी की रसमें वो किसी रीति रिवाज से नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने प्री वेडिंग फंक्शन तो शानदार तरीके से किया लेकिन शादी बिना किसी रस्मों के रचाई.

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं. फैंस कपल को दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं.

अब 16 मार्च को दिल्ली में ही रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रिश्तेदारों और क्लोज़ फैमिली फ्रेंड्स को इनवाइट किया गया है.

Share this article