Close

शादी के बाद तस्वीरों में स्वरा भास्कर ने साड़ी से छिपाई अपनी टम्मी, नेटीजेंस ने लगाए कयास- कहीं एक्ट्रेस प्रेग्नेंट तो नहीं? (Swara Bhasker Hides Her Tummy With Her Saree After Wedding, Netizens Speculate That She Is Pregnant?)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ 16 फरवरी, 2023  कोर्ट मैरिज कर ली है। कोर्ट मैरिज करने के बाद कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल हुई इन तस्वीरों  स्वरा साड़ी से अपनी टम्मी छिपाती हुई दिखाई दे रही हैं. जिसे देखकर नेटीजेंस ये कयास लगा रहे हैं कि कहीं एक्ट्रेस प्रेग्नेन्ट तो नहीं?

समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी करने के बाद से  स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा था. लेकिन एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स के कमेंट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। लेकिन अब एक बार फिर से स्वरा नेटीजेंस के निशाने पर आ गई हैं. नेटीजेंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि कहीं प्रेग्नेंट होने के कारण तो स्वरा ने इतने आनन फानन में शादी कर ली है.

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की इंटिमेट वेडिंग की फोटोज़ वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने ऐसे कयास लगाने शुरू कर दिए हैं क्या स्वरा प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद से तो कमेंट सेक्शन में कमेंट की बरसात ही होने लगी. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-क्या वे प्रेग्नेंट हैं? ऐसा लगता है? में उनके लिए बहुत खुश हूँ.  तो किसी दूसरे यूजर ने कहा है कि ये तो पक्का प्रेग्नेंट है...ध्यान से देखो।

वायरल हुई शादी की तस्वीरों में स्वरा और फहाद रेड कलर के एथेनिक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. इन फोटोज़ में स्वरा साड़ी से अपनी टम्मी छिपाती हुई दिख रही हैं. बस क्या था, नेटीजेंस ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Share this article