Close

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने शेयर की तस्वीर, To-be-Mom ने दिखाई होने वाले बच्चे के पालने की झलक (Swara Bhasker Shares Pictures Of Baby Bump)

कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे बेबी बंप  फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे के लिए ख़रीदे पालने की तस्वीर भी शेयर की है.

स्वरा भास्कर जल्द ही मम्मी बनने वाली है. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी के खास पलों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर से स्वरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही हैं. साथ ही स्वरा ने होने वाले बेबी के पालने की झलक भी दिखाई है.

शेयर की गई फोटो में स्वरा ब्लू एंड व्हाइट कलर की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस ने अपने भालों को बांध रखा है और बिलकुल भी मेकअप नहीं किया है. स्वरा के फेस पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.

शेयर की गई तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा-  होने वाले बच्चे के लिए तयारी शुरू कर दी है. कमरे में पालना।.देखने के लिए स्वाइप करें कि उसमें कौन लेटा है. पालने में पहले से ही कोई लेटा है और उसने पालना छोड़ने से मना कर दिया है. आपका पहला बच्चा @fahadzirarahmad #pregnancyposts  #petparent. इससे पहले भी स्वरा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी.

Share this article