बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और मैथियास बोए की शादी से सामने आया पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हुए इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन के हैप्पी मोमेंट को कैप्चर किया है.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बोए से अचानक शादी करके सबको चौंका दिया है. हालांकि तापसी ने अभी तक शादी की खबर की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
लेकिन एक्ट्रेस के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर हिंट दे दिया था. लेकिन अब दिनों बाद तापसी और मैथियास की शादी का फर्स्ट वीडियो सामने आया है. और अब ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
शेयर किए गए इस क्लिप में दुलहन के जोड़े में तापसी ब्राइडल एंट्री कर रही है. जबकि दूसरी तरफ दूल्हे के लिबास में मैथियास खड़े हुए अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं.
इस वीडियो में ट्रडिशनल रेड कलर के दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को रेड कलर के चूड़े, गोल्डन कलर के कलीरे और ब्लैक सन ग्लास से कंप्लीट किया.
चादर के नीचे ब्राइड मेड के साथ दुल्हन बनी तापसी पंजाबी टाप पर थिरकती हुई आ रही नजर आ रही हैं. स्टेज पर पहुंचने के बाद जयमाला की रस्म होती है.
आखिरी में माथियास को फूलों से सजी साइकिल पर बैठे दिखाया गया.
बता दें कि तापसी और मैथियास ने 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी की है.
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1bul5j1/taapse_pannu_wedding_video/video Source : BollyBlindsNGossip